निवाई: क्षेत्र के मासीं डेम से विधायक और जिला अध्यक्ष ने वाल खोलकर सिंचाई के लिए नहरों में छोड़ा पानी, किसानों में छाई खुशी
Niwai, Tonk | Nov 25, 2025 मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 निवाई उपखंड क्षेत्र के माशी डेम से निवाई पीपलू विधायक रामसहावर्मा टोंक भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान निवाई उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद वाल खोलकर नहर में पानी छोड़ा गया।मासी डैम के पानी से सिंचाई के लिए 29 गांव के किसानों को पूरा लाभ मिलेगा।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ोकार्यकर्ता मौजूद