भोगनीपुर: मावर के निकट कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई, दो लोग हुए घायल, उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया
देवीपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान ने बात कि जिला जालौन के उरई निवासी आसिफ, जिशान, तौफीक, नफत, आसमा , जैनुल सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। भोगनीपुर के मावर के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर पलट गई। हादसे में जैनुल और तौफीक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।