मुज़फ्फरनगर: एटीएम फ्रॉड में बैंककर्मियों की मिलीभगत, किसान के खाते से ₹12.93 लाख की लूट, बैंक के मैनेजर और क्लर्क निलंबित
जिला सहकारी बैंक की शामली जनपद स्थित गढ़ी पुख्ता शाखा में 12.93 लाख रुपये की बड़ी वित्तीय अनियमितता सामने आई है।किसान रियाजत अली के खाते से बिना एटीएम कार्ड और मैसेज के रकम निकाली गई।जांच में बैंक कर्मचारियों व गार्डों की मिलीभगत पाई गई। शाखा प्रबंधक और एक क्लर्क निलंबित हुए, दो गार्ड हटाए गए। पुलिस में तहरीर दी गई है। एक अन्य क्लर्क पर विभागीय जांच जारी है।