गोरखपुर: बीमार पिता को देखने की जल्दी में तेज रफ्तार बस ने छीन ली जिंदगी, परिवार में मचा कोहराम, राहगीरों ने बस को दौड़कर पकड़ा
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के कुशम्ही जंगल के पास गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में आज 21 वर्षीय युवक अभिषेक उपाध्याय की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को पुलिस नेगोरखपुर एम्स में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक पिपरा झाम टोला, छेरहवां, थाना कुसम्ही, जनपद कुशीनगर का निवासी था।