सरधना। नगर क्षेत्र के मोहल्ला किला ख़ैवान स्थित मदरसा फ़ैज़ुल क़ुरआन में जमीअत उलमा द्वारा एक अहम, मक़सद को लेकर सियासी-सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तालीमी बेदारी पैदा करना, क़ौमी एकजुटता को मज़बूत करना और समाज व मुल्क की निस्वार्थ ख़िदमत करने वालों को खुले मंच से पहचान देना रहा।