बिरसा के समनापुर वन परिक्षेत्र के बफर जोन अंतर्गत पन्ड्रापानी और पटपरा बीट में बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ कटाई सामने आई है। बहुमूल्य साल और साजा जैसे ईमारती वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से जंगलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जंगल में फैले सैकड़ों ठूंठ इस अवैध गतिविधि का प्रमाण हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जंगल से सटे इलाकों में ईंट भट्टे अवैध रूप से संचालित हो रह