उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत असनी गांव में महज 15 डिसमिल जमीन को लेकर दबंगों ने महिला को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इसके बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए उदवंतनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को बेहतर इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।