बैकुंठपुर: चरचा कालरी में कलारीकर्मी के सूने घर में हुई चोरी, मामला दर्ज
चरचा कालरी के कलरी कमी कुमार गौरव सिंह ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार पत्नी शांति सिंह की तबीयत खराब होने से वह पत्नी और बच्चों को लेकर 12 सितंबर 2025 को अपने घर आमदार अनूपपुर जिले में छोड़ दिए थे 12 सितंबर गोवा ड्यूटी करने चले गए लौट कर आए तो घर के सामग्री चोरी हो गई थी