सागवाड़ा: सागवाड़ा की कलालवाडी में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन
मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 682 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ , भजन संध्या का आयोजन सागवाड़ा के कलालवाड़ी में किया गया ।जिसमे सर्व प्रथम गणपति पूजन जितेन्द्र सुथार व सरस्वती वंदना भूपेश चौहान द्वारा करने के बाद हनुमानजी व राम दरबार की प्रतिमा पर तिलक व पुष्पमाला से यजमान परिवार द्वारा पूजा करने के बाद सौरभ भट्ट,जितेंद्र कलाल के द्वारा सुंदरकांड किया गया।