मुरैना नगर: कृषि उपज मंडी में खाद के लिए किसानों में चली लाठियां, SDM ने कहा - कोई कमी नहीं
मुरैना कृषि उपज मंडी में आज सुबह किसानों के बीच खाद को लेकर हल्का झगड़ा हुआ।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग लाठियाँ उठाए खड़े दिखे,लेकिन SDM भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह वीडियो काउंटर खुलने से पहले का है और वास्तविक मारपीट नहीं हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खाद पर्याप्त है और वितरण शांतिपूर्ण जारी है।भीड़ ज्यादा होने का कारण रविवार की छुट्टी थी।