आरोन: आरोन थाना क्षेत्र से लापता 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने कुंभराज थाना क्षेत्र से किया दस्तयाब
Aron, Guna | Jun 23, 2025 आरोन थाना पुलिस ने 17 वर्षीय लापता किशोरी को खोज लिया है। 23 जून को थाना प्रभारी बृजमोहन भदोरिया ने बताया, 26 27 मई 2025 कि रात से लापता किशोरी के पिता ने 27 मई को रिपोर्ट की। पुलिस ने लगातार खोजबीन की। 22 जून को सूचना पर कुंभराज थाना क्षेत्र से किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।