खलारी: खलारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने हवलदार पर की गोलीबारी
Khelari, Ranchi | Sep 22, 2025 खलारी थाना क्षेत्र में हवलदार पर अज्ञात ने फायरिंग कर दी हैं पेट्रोलिंग के दौरान हवलदार को गोली लग गई, घायल अवस्था में मरीज को राज हॉस्पिटल भेजा गया हवलदार राम शरिक शर्मा को गोली लग गई हैं घायल अवस्था में हवालदार को राज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया घटना रविवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है कार सवार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने की बात सामने आ रही।