गोह: हरीगांव में आहर में डूबने से तीन साल के मासूम बच्चे की मौत, 2 नवंबर को मनाया गया था जन्मदिन
मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे उपहारा थाना क्षेत्र के हरीगांव में आहर में डूबने से एक तीन वर्ष के मासूम बच्चे का मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीगांव निवासी अवध यादव के तीन वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार घर के पास ही खेल रहा था, खेलते खेलते अचानक आहर में चला गया, कुछ देर बाद परिजन व अन्य परिवार खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर मे मातम पसर गया है