ग्राम आड़ेझर में मोहला मानपुर के विधायक इंद्र शाह मंडावी शोक कार्यक्रम में शामिल हुए
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी आज रविवार को मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहें। इस दौरान विधायक इंद्र शाह मंडावी ग्राम आड़ेझर के दौरे पर भी रहें है। ग्राम आड़ेझर निवासी रामकुमार साहू के घर आयोजित शोक कार्यक्रम में विधायक मंडावी शामिल होते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए