श्रीमाधोपुर: नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई, शाहिद के सम्मान में तिरंगा रैली में उमड़े हजारों लोग
बिहार में चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीकर जिले के रींगस कस्बे के शहीद मुकेश कुमार गुर्जर को आज नमः आंखों और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी, शहीद के बेटे दीपक ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व रींगस पुलिस थाने से शहीद के के सम्मान में निकाली गई तिरंगा रैली में हजारों कस्बे वासी उमड पड़े, विधायक सुभाष मील पूर्व विधायक महादेव सिंह खंडेलारिंग