मंदसौर: पशुपतिनाथ मेले का शुभारंभ, दुकान व झूले न लगने से व्यापारी आक्रोशित
मंदसौर पशुपतिनाथ के मेले का हुआ शुभारंभ एक दुकान एवं झूला चकरी नहीं लगे मेला स्थल पर कीचड़ एवं जल भराव के कारण व्यापारी परेशान, व्यापारियों में काफी नाराज व्यापारियों द्वारा कहा गया कि एक डब्बा खाना देने से कुछ नहीं होता है व्यवस्था को सुधारे,