श्योपुर: दुआ में उठे हजारों हाथ, मांगी अमन-चैन की दुआ, ईदगाह परिसर में तब्लीगी इज्तिमा संपन्न
श्योपुर। शहर के इदगाह परिसर में दो दिवसीय तब्लीगी जमात का इज्तिमा सोमवार की रात 09 बजे ईशा की नमाज के बाद दुआ के साथ खत्म हो गया। तब्लीग जमात से जुड़े लोगों का दावा था कि 10 हज़ार से अधिक लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने मुल्क में अमन शांति और खुशहाली के लिए दुआ की। दो दिवसीय इज्तिमा पहले दिन (रविवार को) बारिश के आने की वजह से अव्यवस्थित रहा।