भरनो दक्षिणी भरनो पंचायत के सरना क्लब भरनो के द्वारा सोमवार को पारस डैम में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सरना क्लब के खिलाड़ी एवं सदस्यों ने पारस डैम में वनभोज में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त उठाया गया। इस मौके पर सरना क्लब के लोगों ने बताया कि एक दूसरे से मिलने का मौका मिल जाता है और खुशियां बाटी जाती है।