बाली: बाली में 'रामसेतु गिलहरी अभियान' का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का लिया संकल्प
Bali, Pali | Oct 11, 2025 बाली मे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बाली में 'रामसेतु गिलहरी अभियान' का शुभारंभकिया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सारिका भट्ट, स्नेहा दीदी, अनीता दीदी और भामाशाह परिवार से किरण बीरावत सहित कई प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। स्थानीय UCEEO दलपत राज चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।