बारा: SOG यमुनानगर जोन और शंकरगढ़ पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद कर भेजा जेल
दिनांक-01.12.2025 दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास SOG यमुनानगर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की पीली धातु की 01 कान की झुमकी (कीमत करीब 01 लाख रू0), ज्वेलरी की बिक्री से प्राप्त 36,000/- रू0 नगद तथा घटना में प्रयुक्त आटो बरामद।