शिप्रा नदी को शुद्ध और प्रभावमान बनाने को लेकर लिए संस्था त्रिशूल शिवगण वाहिनी ने 2 तारीख से शिप्रा प्रदक्षिणा यात्रा की शुरुआत की है तीसरे दिन मंगलवार सुबह 9:00 यात्रा संगम स्थल से निकलने के बाद गंभीर नदी और शिप्रा नदी के संगम स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान संस्था को कई सुझाव ग्रामीणों के द्वारा दिए गए जिन्हें सरकार को सौंपे जाएंगे।