लालगंज: गयाजी में पिंडदान और तर्पण के बाद गंगहरा कलां गांव में सत्यनारायण कथा व वृहद भंडारे का आयोजन
लालगंज के गंगहरा कलां रेही आदि गांवों से बिहार के गयाजी में पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितरों का पिंडदान तर्पण और श्राद्ध के बाद बुधवार दोपहर बाद 2:00 बजे सत्यनारायण कथा के बाद बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जो की देर रात तक चलता रहा। आचार्य पं0नारायण प्रसाद चौबे ने बताया कि गया जी भारत का एक ऐसा पवित्र तीर्थ स्थल है जो बिहार राज्य में है।