घाटशिला: कुर्मी/कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने के विरोध में एसीएस ने निकाली राज्यस्टेट मैदान से फूलडूंगरी चौक तक बाइक रैली
राज्यस्टेट मैदान घाटशिला से फूलडूंगरी चौक तक आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) पूर्वी सिंहभूम के बैनर तले अजीत कुमार मुर्मू के नेतृत्व में कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने के विरोध में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, समाज सेवियों एवं युवा साथियों तथा आदिवासी समाज के छात्र-छात्राएं बाइक रैली में गुरुवार की दोपहर 2 बजे शामिल हुए। श्री मुर्मू ने बताया कि कुड़मी लोग जिस