रैणी: रेणी में बांदीकुई आगरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
Reni, Alwar | Oct 4, 2025 रैणी में मालगाड़ी से कटने से एक की मौत, बांदीकुई-आगरा रेलमार्ग पर भूडा फाटक से आगे कटी घाटी में हुआ हादसा, सूचना के बाद रैणी पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम, मृतक राजेन्द्र मीणा था गांव करणपुरा निवासी!