बेलदौर: जलस्तर घटने से बलैठा में कोसी नदी का कटाव शुरू, ग्रामीणों में दहशत
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा एवं डुमरी पंचायत के कोसी नदी के किनारे एक बार फिर से कोसी नदी का कटाव शुरू हो चुका है। जिसके बाद ग्रामीणों में कटाव को लेकर दहशत का माहौल है। इसको लेकर शनिवार की शाम पांच बजे पूर्व मुखिया बिपिन सहनी ने कहा पीड़ित परिवार को अभी तक कोई सुधी लेने नहीं आया। कितने बार एमपी, एमएलए बने। कितने बार नये नये सरकारें बनी।