मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने बस स्टैंड से नशे में शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मासलपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने रविवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा शराब पीकर वाहन चलाते बस स्टेण्ड मांसलपुर से आरोपी सत्येन्द्र पुत्र संतराम मीना निवासी अर्जुनपुरा को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।