बिहारीगंज: राजगंज में कार्तिक मेला के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ
बिहारीगंज पके राजगंज पंचायत में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का समापन शानदार अंदाज में हुआ। अंतिम दिन हुए कुश्ती दंगल में जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी ने बंगाल के शैतान सिंह को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया।हजारों की भीड़ छतों और जेसीबी पर चढ़कर मुकाबला देखती नजर आई। वहीं भोजपुरी कलाकार गौरव ठाकुर और कल्पना मंडल ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया।