आठनेर: निरगुड जलाशय में सिंचाई के लिए मोटर डाल रहे व्यक्ति की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
Athner, Betul | Oct 29, 2025 आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निरगुड जलाशय में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिंचाई के लिए डेम में मोटर डालने गये व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मोटर पाइप डालने के दौरान व्यक्ति गहरे पानी के सम्पर्क में आने से वह डूब गया। सुचना पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुची और एसडीआरएफ टीम के सहयोग से शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।