कुटुंबा: मुड़िला मोड़ से अंबा थाना की पुलिस ने स्पिरिट लदी कार की जब्ती की, पुलिस को देखते ही तस्कर फरार
अंबा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अंबा नवीनगर पथ स्थित मुड़िला मोड़ के समीप से स्पिरिट लदी एक कार जब्त की है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि कार चालक झारखंड से स्पिरिट लेकर सुदूर ग्रामीण मार्ग से होकर गुजर रहा था.इसकी भनक पुलिस को लग गई थी.पुलिस उसे गिरफ्त में लेने के लिए जाल बिछाए हुई थी.