राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में स्थित दीपा तालाब के रकवे पर तालाब के किनारे स्थानीय लोगों अस्थायी तौर पर अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर लिया था तो वहीं कुछ लोगों ने बाकायदा प्लर (स्तम्भ) भर कर स्थाई कब्जा करने के इरादे अतिक्रमण कर लिया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने किए गए कब्जे व अतिक्रमण को हटा दिया है।