बड़वानी: देव उठनी एकादशी पर अंजड़ के श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया, देर रात तक चले आयोजन
बड़वानी देवउठनी एकादशी पर शनिवार रात श्री श्याम मन्दिर अंजड में श्याम बाबा का जन्मोउत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया। श्यामबाबा का दिल्ली से बुलाये देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से आकर्षक श्रंगार किया। वहीं सुबह से देर-रात तक लगभग 30 से 35 हजार श्रद्धालुओ ने श्यामबाबा के दर्शन लाभ लेकर दरबार मे मत्था टेका दर्शन लाभ लिया ओर 21 क्विंटलप्रसाद वितरण किया गया है।