खूंटी: खुंटी के नगर भवन में 8वीं खूंटी जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
Khunti, Khunti | Nov 8, 2025 खुंटी के नगर भवन में 8वीं खूंटी जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता संचालन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय रेफरी संजय सोनकर, कमल नायक, विनय रंजन, अमृत मुंडा, शादाब खान, सचिन कुमार, बालाजी होरो, विक्रम सांगा, संतोष गोस्वामी एवं रवि कुमार ने निभाई।