हंडिया: सराय ममरेज थाने में दरोगा ने पत्नी के मामा को पीटा, महिला ने पति पर घर से निकालने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए
प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा अपनी पत्नी के मामा की पिटाई का मामला आज बुधवार 17 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12:15 के करीब सामने आया है। यह कार्रवाई फतेहपुर जिले के सदर मलखाना में दीवान पद पर तैनात शैलेंद्र प्रताप भारती ने की। शैलेंद्र ने थाने में अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए यह कृत्य किया,जिससे परिवार और आसपास के लोग सदमे मे हैं