प्रतापगढ़ में "आपकी पूंजी आपका अधिकार" योजना के तहत, 10 साल से निष्क्रिय खातों में जमा करोड़ों की धनराशि ग्राहकों को वापस दिलाने का अभियान चला। शुक्रवार दोपहर 2 बजे अफीम कोठी में जिले के 14 प्रमुख बैंकों ने कैंप लगाकर 454 खाताधारकों को उनके 4.16 करोड़ रुपए लौटाए। आरबीआई के एजीएम आरबीआई सुधीर पांडेय ने बताया की जिले में 4.41 लाख ऐसे खाते हैं।