चौहटन: चौहटन में जिला रसद विभाग की कार्रवाई में कई दुकानों के लिए सैंपल लिए गए, एक दुकान पर मिला एक्सपायर डेट का घी
Chohtan, Barmer | Sep 24, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में बुधवार को जिला रसद विभाग स्वास्थ्य विभाग टीम की कार्रवाई देखनेको मिली। टीम की चौहटन में आने की सूचना के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ नजर आया। टीम ने एक पारसमल नमक दुकान पर जाकर घी का सैंपल लिया तो परिवार कंपनी का जो घी था वह एक्सपायर डेट मिला उसकी टीम ने जब्त कर लिया आगे की कार्रवाईजारी है।