पानीपत: पानीपत की किला कालोनी से नाबालिग को अगवा किए जाने के लगे आरोप, पुलिस ने शिकायत पर किया युवक के खिलाफ मामला दर्ज
पानीपत के किला कालोनी से एक नाबालिग के अगवा किए जाने की शिकायत पुलिस को मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोसी के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पास दो बच्चे है, जिसमें बड़ी लड़की 13 वर्ष की है।