फतेहपुर: मीरमऊ में DM के निर्देश पर शराब माफिया की ₹3,82,11,941 की संपत्ति कुर्क, ईंट भट्ठा और खेत में बोर्ड लगाया गया
फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में गैंगस्टर के अपराधियों की संपत्ति को DM के निर्देश के बाद कुर्क कर डूग्गी पिटवाकर ईंट भट्ठा और बेशकीमती जमीनों को कुर्क कर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार शराब माफिया राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के विरुद्ध 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अमरजीत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह के विरुद्ध 16 मुकदमे दर्ज है।