ब्यौहारी: देवलौंद के शहर गढ़ में दिखा हाथियों का झुंड, लोगों में डर का माहौल
देवलौंद के शहर गढ़ में भी एक हाथियों का झुंड राजस्व क्षेत्र में घुस आया और खेतों में लगी फसलों और आस पास मौजूद खेत में बनी झोपड़ियों को तोड़ दिया है। वन विभाग के अनुसार यह 15 से अधिक हाथी मौजूद थे। वन विभाग ने कहा कि हमारी एक अलग टीम वहां भी तैनात की गई है। यह वीडीओ बुधवार सुबह 8 बजे सामने आया है।