बनमनखी: 12 साल से बंद पड़ा कॉम्प्लेक्स अब खंडहर में तब्दील, 10 लाख खर्च हुए, लेकिन रोजगार का सपना अधूरा
बनमनखी:बनमनखी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में करीब 12 साल पहले बीआरजीएफ योजना के तहत 10 लाख रुपये की लागत से बना 10 दुकानों का कॉम्प्लेक्स आज खंडहर में तब्दील हो चुका है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स बनने के बाद से ही ताले में जकड़ा पड़ा है, न तो किसी को दुकानें मिलीं, न ही व्यवसाय शुरू हुआ। नतीजा—अब दीवारों का प्लास्टर झड़ गया, छत पर जंगली पौधे उग