शाहगंज: आईआईटी इंजीनियर विकास अब अमेज़न में देंगे अपनी सेवाएं
जौनपुर के खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार संतलाल सोनी का होनहार पुत्र विकास सोनी जो इसी मिट्टी धूल में पल बढ़कर अपने आईआईटी इंजीनियर बनने के सपने को साकार कर अब वह मल्टीनेशनल कंपनी अमेजान में सेवाएं देना शुरू कर दिया है।