झंडूता: आत्मनिर्भर-विकसित भारत संकल्प ग्राम केंद्र पदयात्रा के तहत रविवार को धराड़सानी पंचायत के कोहिना और धराड़सानी बूथों पर
आत्मनिर्भर-विकसित भारत संकल्प ग्राम केंद्र पदयात्रा के तहत रविवार को धराड़सानी पंचायत के कोहिना और धराड़सानी बूथों पर टिफिन बैठकें आयोजित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.