तुलसीपुर: महाराजगंज तराई क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बाइक, जेवरात व नगदी जलकर हुई राख
महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कदैला में मंगलवार रात अचानक लगी आग से दो बाइक, जेवरात और नगदी जलकर राख हो गए। निवासी जगदंबा शुक्ला ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह बरामदे में सो रहे थे तभी कमरे से धुआं निकलता देख उठे तो पाया कि भीतर आग लगी है आग की चपेट में आने से कमरे में खड़ी दोनो बाइक जल गईं। साथ ही करीब ₹22 हजार के जेवरात, ₹1 हजार नगद व कपड़े जलकर राख हो गए