हाजीपुर: वैशाली ज़िला के ICDS अधिकारी ने फेसबुक लाइव होकर जानकारी दी
वैशाली जिले में 130 आंगनबाड़ी केंद्र रिक्त है जिसको आसपास के आंगनबाड़ी केंद्र में टैग किया गया है। वैशाली जिले में तमाम आंगनबाड़ी केंद्र में 26907 महिला रजिस्टर्ड है। कोई वैशाली जिले के तमाम आंगनबाड़ी केंद्र में जीरो से 6 महीने के बच्चे 12240 बच्चा रजिस्टर्ड है। ICDS पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया है।