पन्ना: जनकपुर में सरकारी 'शांतिधाम' पर भू-माफिया का 'कब्जा', प्रशासन मौन, जनता में रोष
Panna, Panna | Nov 28, 2025 पन्ना नगर पालिका के वार्ड 28, जनकपुर गांधीग्राम में शासकीय भूमि और 'शांतिधाम' के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आराजी क्रमांक 371, 375/1/1/1, और 375/1/1/2 की करोड़ों की जमीन, जो पूरी तरह सरकारी है।