नीमच नगर: बिजली चोरी के नाम पर लाइनमैन द्वारा धमकी देने व रिश्वत लेने के आरोप, कलेक्टर से की गई शिकायत
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक लाइनमैन पर उपभोक्ता को धमकाकर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। नीमच जिले के ग्राम कंजार्डा निवासी पियुष धाकड़ ने कलेक्टर और अधीक्षण यंत्री, म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि., नीमच को लिखित शिकायत देकर संबंधित कर्मचारी रोहित व्यास लाइनमैन, वितरण केंद्र कंजार्डा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।