चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा चौकी अंतर्गत ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर करीब 2 बजे आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिनमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।