नेपानगर: आवास की किस्त अटकी तो रेहटा में विधवा ने बेची बकरियां, 6 माह से भटक रही पीड़िता, सचिव पर मनमानी का आरोप
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना बुरहानपुर जिले के ग्राम रेहटा की एक विधवा महिला के लिए परेशानी बन गया है। पहली किस्त मिलने के बाद छह माह बीत जाने पर भी दूसरी किस्त नहीं मिली। मकान निर्माण के लिए महिला ने अपनी बकरियां बेच दीं और अब मजबूरी में भाइयों के पास अंबाडा में रह रही है। पीड़िता ने पंचायत सचिव पर मनमानी के आरोप लगाए हैं।