रजौली: एक माह में 1626 किसानों को रबी फसल का अनुदानित बीज किया गया वितरित
Rajauli, Nawada | Nov 21, 2025 रजौली प्रखंड के ई-कृषि भवन में पिछले एक माह से रबी फसल के अनुदानित बीजों का वितरण जारी है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रौशन कुमार के नेतृत्व में अब तक 1626 किसानों को गेहूं, चना, राय, स्वीटकॉर्न, बेबीकॉर्न, हरा मटर व मसूर का बीज दिया गया है। 21 अक्टूबर से शुरू इस वितरण कार्यक्रम की जानकारी किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयकों के माध्यम से दी गई थी। 6 pm