कलान: झकरेली गांव में रास्ता रोककर लाठी-डंडों से किया हमला, पति-पत्नी और पुत्र घायल, चार पर दर्ज हुआ केस
शाहजहांपुर,थाना कलान क्षेत्र के ग्राम झकरेली में 4 जनवरी को एक परिवार पर तीन लोगों ने क्रूर हमला बोला।पीड़िता रामरती पत्नी रामवावू वर्मा ने बताया कि पति रामवावू (पुत्र वच्चूलाल) और पुत्र सरनजीत धान कूटने जा रहे थे। रास्ते में गुड्डू (पुत्र शिवलाल वर्मा), देवेंद्र (पुत्र शिवलाल वर्मा) और वहोरण (पुत्र शिवलाल गौतम) ने बाइक रोकी और मारपीट की।