अंजड थाने पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के युवाओं ने नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी करवाने एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने कि मांग को लेकर एक ज्ञापन अंजड थाना प्रभारी आर आर चौहान को दिया गया है,जानकारी के मुताबिक जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन द्वारा नाबालिग बच्चों को पिकअप वाहनों में भरकर मजदुरी करवाने पर रोक लगवाने सहित नगर में अवैध काम पर रोक लगाने की मांग कि।